लापरवाह वाहन चालकों के मालपुरा पुलिस ने काटे चालान




मालपुरा (सच्चा सागर) गुरूवार को मालपुरा थाना पुलिस ने लापरवाह वाहन चालकों के एमवी एक्ट के अंतर्गत 37 वाहनो के चालान काटे गए। मालपुरा थाने के यातायात प्रभारी भँवर सिंह ने बताया कि बिना हेलमेट,बिना सीट बेल्ट, व अन्य लापरवाही बरतने वालो पर चालान काटते हुए यातायात नियमो की जानकारी दी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने