निवाई(सच्चा सागर)। टोंक जिले की निवाई सदर पुलिस ने हथकढ़ शराब पर कार्यवाही करते हुए 5 लीटर अवैध हथकड़ शराब ले जाते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है वही एक मोटरसाइकिल जप्त की है। निवाई सदर थाना प्रभारी गंगाराम ताखर ने बताया मुखबिर की इत्तलानुसार मोटरसाइकिल Rj 26 एसएफ 1258 पर मुड़िया के पास मुकेश मीणा पुत्र रामकुंवार मीणा निवासी मुड़िया थाना निवाई सदर टोंक को अवैध हथकड़ शराब ले जाते गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कारवाही करते हुए मोटरसाइकिल को जप्त कर धारा 16/54, 54क एक्साइज एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।
पांच लीटर अवैध हथकढ़ शराब ले जाते एक व्यक्ति गिरफ्तार व एक मोटरसाइकिल जप्त
0
