मौसम का मिजाज सर्द होने से खेतों में लहलहाने लगी सरसो की फसल
मालपुरा (सच्चा सागर) मौसम का मिजाज सर्द होने से खेतों में सरसों की फसल लहलहाने लगी है। रबी के सीजन में सबसे पहले बुवाई होने से सरसों पौधों में फल खिलने से खेतों में पीली चुनरिया सजने लगी है। शुरुआती दौर के बुवाई वाले खेतों में पीले फूलों की बहार ने किसानों के चेहरों में सरसों की अच्छी पैदावार की उम्मीद के मुस्कान बिखेर दी है।