कांग्रेस के आने वाले स्थापना दिवस पर फार्मासिस्ट को मिल सकती है कैडर की सौगात-अजय माकन



लोकेश कुमार गुप्ता


चाकसू (सच्चा सागर )एन एच बारा गरुड़वासी बायपस  मोड पर राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ एकीकृत जयपुर जिला कार्यकारिणी के जिलाध्यक्ष मीणा की अध्यक्षता में फार्मासिस्ट का एक प्रतिनिधिमंडल माननीय श्री अजय माकन जी राजस्थान कांग्रेस प्रभारी,ऐआईसीसी महासचिव व शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ,चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी से मिला। उन्हें माला व साफा पहनाकर कांग्रेस सरकार के सफलतापूर्वक 2 वर्ष पूर्ण होने पर उन्हें बधाई दी।  28दिसंबर को कांग्रेस के स्थापना दिवस पर फार्मासिस्टओ के 35 वर्षों से लंबित बहुस्तरीय केडर की घोषणा करवाने के लिए माननीय अजय माकन से निवेदन किया गया ।जिस  पर उन्होंने चिकित्सा मंत्री रघुशर्मा से बात करने के लिए व शीघ्र ही  फार्मासिस्ट का कैडर गठन करवाने  के लिए माननीय मुख्यमंत्री महोदय से  अनुशंसा करने की बाण कही । अध्यक्ष मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना पूरे देश में प्रथम स्थान पर लगातार आ रही है। जिसमें एक नींव के पत्थर की तरह फार्मासिस्ट कंधे से कंधे मिलाकर लगातार राजस्थान की जनता को मुख्यमंत्री की अति महत्वकांक्षी योजना में दवा वितरण का कार्य सुचारू रूप से कर रहे हैं वर्तमान में लगभग 120 विधायक मंत्री,सांसद,विपक्ष- प्रतिपक्ष के नेताओं के द्वारा भी फार्मासिस्टओ के कैडर गठन के लिए अनुशंसा माननीय मुख्यमंत्री महोदय को की जा चुकी है। जिसके लिए उन्होंने फार्मासिस्टों के कैडर के लिए दिए गए ज्ञापन को अपने  साथ लेकर  वहा से रवाना हो  गए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने