गनवर में चोरो ने तेजाजी मन्दिर को बनाया निशाना
मालपुरा (सच्चा सागर)सोमवार रात को गनवर गाँव में स्थित तेजाजी मन्दिर को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। ग्रामीणों ने बताया कि घटना की जानकारी उस वक्त लगी जब मंगलवार सुबह पुजारी मन्दिर में पूजा अर्चना करने के लिए गया तो उसे मन्दिर के दान पात्र का ताला टूटा दिखाई दिया।मन्दिर पुजारी नन्दा माली ने चोरी की घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी।जिसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई।चोरी की घटना पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई।क्षेत्र में बढ़ती चोरियों की घटनाओं से लोगों में गहरा रोष व्याप्त है।