किराए के भवनो में चलते हैं आंगनबाड़ी केन्द्र
- पुराने भवनों की हालत जर्जर
- अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद नहीं हो रहा समाधान
मालपुरा (सच्चा सागर) एक तरफ सरकार नौनिहालों को आगे बढ़ाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। वहीं दूसरी ओर समस्याओं के बीच आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन हो रहा है। बच्चों को पोषणयुक्त भोजन व बुनियादी शिक्षा दिये जाने के लिए सरकार द्वारा क्षेत्र में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति अच्छी नहीं है। उपखंड क्षेत्र में कई आंगनबाड़ी केंद्रों का अपना भवन नहीं है। यही नहीं कई भवन जर्जर हो चुके हैं। ऐसे में इन केंद्रों में काम करने वाली सेविका-सहायिकाओं को भी काम करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। उपखंड क्षेत्र में ऐसे कई आंगनबाड़ी केंद्र हैं जहां पानी व शौचालय तक की व्यवस्था नहीं है। वर्षों से आंगनबाड़ी केंद्र की मरम्मत नहीं होने के कारण भवन के प्लास्टर इत्यादि अक्सर झड़कर गिरते रहते है।