नवनिर्वाचित जिला प्रमुख सरोज नरेश बंसल व पंचायत समिति सदस्य नरेंद्र सैनी ने डीजे के साथ जुलूस निकालकर मतदाताओ का जताया आभार सुनी मतदाताओ की समस्याये

 



-राजेश सैन



बनेठा (सच्चा सागर) उपतहसील मुख्यालय सहित आसपास के गांवो मे बुधवार को नवनिर्वाचित जिला प्रमुख सरोज नरेश बंसल तथा पंचायत समिति सदस्य नरेंद्र सैनी ने डीजे के साथ जुलूस निकालकर मतदाताओ का आभार जताया तथा मतदाताओ की समस्याये सुनकर उनका तत्काल समाधान करने का आश्वासन दिया । जुलूस के दौरान विभिन्न समाज के ग्रामीणो द्वारा जगह जगह जिला प्रमुख सरोज बंसल, बूंदी जिला भाजपा प्रभारी नरेश बंसल ,पूर्व प्रधान ममता जाट तथा पंचायत समिति सदस्य नरेंद्र सैनी का माल्यार्पण कर सांफा बंधवाकर शाॅल ओढ़ा कर स्वागत किया गया । नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियो का जुलूस तेजाजी के चौक से डीजे के साथ रवाना हुआ जो वार्ड नंबर ,तीन मालियो का बडा बांस, जैन मंदिर, छोटा बाजार, राउमावि के पीछे से गुजरकर बडा बाजार पहुंचा वहां से आजाद मार्केट, टपटा मोहल्ला से गणेश मंदिर से गुजरकर कुम्हारो के मोहल्लो से छतरी चौराहा होते हुए मैन मार्केट होकर बस स्टैंड पहुँचा उसके पश्चात तेजाजी के चौक मे सभा आयोजित की गई । इस दौरान जिला प्रमुख डीआर सरोज बंसल तथा पंचायत समिति सदस्य नरेंद्र सैनी ने मतदाताओ का आभार जताकर ग्रामीणो की हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया । उन्होंने कहा कि गांवो के विकास मे कोई कमी नही आने दी जायेगी एंव जनता के लिए उनके दरवाजे 24 घंटे खुले रहेंगे । पहली बार स्थानीय डीआर जिला प्रमुख सरोज नरेश बंसल के आगमन पर स्थानीय ग्राम पंचायत मे सरपंच द्वारा शाॅल ओढ़ाकर स्वागत किया गया वही जैन समाज और व्यापार मंडल के पदाधिकारियो के साथ जनता ने जिला प्रमुख के स्वागत मे कोई कमी नही छोड़ी । इस दौरान कई ग्रामीण एंव भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने