विनोद धर्माणी
समय बढ़ाने की रखी मांग
देवली(सच्चा सागर)
होटल ,रेस्टोरेंट्स, फास्ट फूड व्यवसाय ने उपखंड अधिकारी भारत भूषण गोयल को सौंपा ज्ञापन जानकारी देते हुए दौलत खत्री ने बताया कि कोरोना काल समय से ही इस व्यवसाय से जुड़े लोगों का व्यवसाय पूर्णतया ठप हो चुका है शहर एवं बाजार खुलने के समय के बाद शाम 6:00 बजे ही शहर पूर्णतया बंद हो जाता है, जबकि होटल एवं रेस्टोरेंट का शाम 6:00 बजे के बाद ही व्यवसाय चलने का समय होता है मामले को लेकर खत्री ने बताया कि पूर्व में भी समय के व्यवधान को लेकर संबंधित व्यवसाय से जुड़े लोगों के पालन पोषण का मुश्किल आन पड़ी है ऐसे में समय में फेरबदल करते हुए होटल एवं रेस्टोरेंट व्यवसायियों को रात्रि 9:00 बजे तक अनुमति देने की मांग रखी गई, ज्ञापन देने में मुकेश साहू ,साजिद ,विष्णु, धर्मराज सुवालका सहित कई होटल व्यवसायियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा
