निवाई (सच्चा सागर ) शर्मा क्रिकेट क्लब भावता के तत्वाधान में चल रही है चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ जिसमें हरभांवता की क्रिकेट टीम विजय रही तथा शर्मा क्रिकेट क्लब भावता उपविजेता रहा क्लब अध्यक्ष गोरी शंकर शर्मा ने बताया कि विजेता खिलाड़ियों को भाजपा देहात मंडल अध्यक्ष देवराज गुर्जर ने शील्ड देकर सम्मानित किया प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज घनश्याम सैनी रहा मैन ऑफ द मैच हरभांवता टीम के कप्तान अशोक लांगङी रहे
