धर्मवीर मीना
दत्तवास (सच्चा सागर) पंचायत समिति निवाई के वार्ड 18 से कांग्रेस प्रत्याशी हैं हंसराज मीणा , कुरावदा, लुनेरा के ग्रामीणों ने हंसराज मीणा को दिया समर्थन , हंसराज मीणा ने सोमवार को गांव ढाणियों में कांग्रेस के समर्थन में वोट मांगे और गांव वासियों को विश्वास दिलाया कि जीतने के बाद उनके क्षेत्र में किसी भी तरह की कोई भी समस्या नहीं रहेगी और विकास की गंगा बहाएंगे ,गांव वालों ने भी हंसराज मीणा को पूर्ण समर्थन के साथ जिताने का विश्वास दिलाया है | हंसराज मीणा ने कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गांव का दौरा किया उनके साथ में सीताराम मीणा पूर्व सरपंच प्रत्याशी, श्री किशन मीणा सीवीएस ,प्रधान मीणा, हिंगोनिया सरपंच के प्रतिनिधि मुकेश गुर्जर, तथा सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे |