सुरेश फागणा
निवाई पंचायत समिति सदस्य के लिए वार्ड नंबर 18 से भाजपा प्रत्याशी रामखिलाडी मीना ने अपने क्षेत्र अंतर्गत गांव कुरावदा व लुनेरा क्षेत्रों में लोगों से जनसंपर्क कर आगामी पंचायत समिति सदस्य चुनाव में भाजपा को वोट देने की अपील की सी. आर. अपने क्षेत्र में चहुंमुखी विकास कराने व आमजन को राहत को पहुंचाने का एलान करते हुए जीत के लिए वोट मांगे। भाजपा प्रत्याशी ने घर-घर सम्पर्क करके अपने पक्ष में अधिक से अधिक वोट करने की अपील की आने वाली 23 नवंबर के दिन अपना बहुमूल्य मत कमल के निशान पर दें। गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया इस मौके पर देवा लाल गुर्जर, सुरेश गुर्जर, धारासिंह, सुरज्ञान , बाबूलाल गुर्जर , कैलाश वार्ड पंच,हरिराम मीणा, शिवजी लाल गुर्जर,शिवदयाल,सुरज्ञान गुगला, सीताराम, महेंद्र सिंह, सुरज्ञान प्रजापत,राजू लाल गुर्जर, दिलराज कालूराम ,छोटूलाल सहित कई लोग मौजूद रहे।