रूपकला शर्मा के स्वागत सम्मान में गांव गांव में बिछने लगे पलक पावड़े, शर्मा कर रही सघन जनसम्पर्क
जिला परिषद वार्ड 1 से कांग्रेस प्रत्याशी है शर्मा
रवि शर्मा
मालपुरा (सच्चा सागर) ज्यो ज्यो चुनाव का दिन नजदीक आता जा रहा है त्यों त्यों ही प्रत्याशियों के साथ ही मतदाताओं में भी जोरदार उत्सुकता दिखाई देने लगी है। प्रत्याशी दिन रात प्रचार प्रसार में जुट गए है। जिला परिषद वार्ड 1 से कांग्रेस प्रत्याशी रूपकला शर्मा के सघन जनसम्पर्क की चर्चा भी उपखंड क्षेत्र में जोरो की बनी हुई। जहा सघन जनसम्पर्क के दौरान शर्मा के लिए गांव गांव में ग्रामीण पलक पावड़े बिछाते नजर आ रहे है। एक ओर जहा रूपकला शर्मा ने कमान संभाल रखी है वही दूसरी ओर पूर्व उपजिलाप्रमुख अवधेश शर्मा ने प्रचार प्रसार में चार चांद लगा दिए है। मंगलवार को रूपकला शर्मा ने चैनपुरा, चौसला, श्री रामपुरा, सहित दर्जनों गांवों का दौरा कर मतदाताओं से जनसम्पर्क किया। वही दूसरे छोर से उपजिला प्रमुख अवधेश शर्मा ने जनसम्पर्क करते हुए कांग्रेस के लिए वोट मांगे। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। पूर्व उपजिला प्रमुख अवधेश शर्मा क्षेत्र में हो रही सभी प्रतियोगिताओ में भाग लेकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने में कोई कमी नही रख रहे है।