चार माह पहले बदली पानी की पाइपलाइन नहीं सुधारी टूटी सड़क

 

लोकेश कुमार गुप्ता

चाकसू(सच्चा सागर ) कस्बे के वार्ड नं10  एसबीआई बैंक के पास जलादय विभाग की  ओर से 3 माह पूर्व बदली गई पानी की पाइपलाइन  के बाद क्षतिग्रस्त सड़क व नाली की सुध नहीं ली। जिससे वहां रहने वाले लोगो व टुटी नाली के पास बना शांति नाथ भगवान का मंदिर मे रोजना आने वाले भक्त  समेत  वहा से गुजरने वाले राहगीर व   वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि याह पाइप लाइन लीकेज होने के बाद  जलादय विभाग ने सड़क को खोदकर नई पाइप लाइन डाली थी। लेकिन उसके बाद सडक की  मरम्मत नहीं की गई। जिससे क्षेत्र के लोगों के लिए क्षतिग्रस्त सडक व  नाली   नई मुसीबत बन गई ।स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षतिग्रस्त सड़क व नाली से अनेक लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं ।वाहन चालको का संतुलन बिगड़ने से वह गिर जाते हैं। स्थानीय लोगों ने इस समस्या के समाधान को लेकर अधिकारी को भी अवगत करवाया है मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही।नालियो की सफाई नियमित नही होने से मौहल्ले वासियो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।नगरपालिका ने सफाई का काम भी ठेके पर देने के बाद ठेकेदार के  कर्मचारी भी सफाई करने मे आना कानी करते है ।जिससे नाली का गंदा पानी बहार रोड़ पर फैलने से मौहल्ले वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने