निजी स्कूल संचालकों ने उपखंड अधिकारी को सौपा ज्ञापन

 

       रवि शर्मा


मालपुरा (सच्चा सागर) बुधवार को निजी स्कूल संचालकों ने अपनी मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी डॉ राकेश कुमार मीणा  को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा। निजी स्कूल संचालकों ने ज्ञापन में बताया कि पिछ्ले नो माह से बंद पड़ी 5 से 12 वी तक की कक्षाओं को चालू किया जाए। संचालकों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि उनके आरटीई का बकाया भुगतान अतिशीघ्र कराया जाए। इसी के साथ ही संचालको ने शिक्षा दर्पण पोर्टल व पिएसपी पोर्टल में समरुपता की मांग की है। संचालकों ने बताया कि मांगे नही मानी गई तो आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष रमाकान्त पाठक, नारायण पारीक, दिनेश शर्मा, उमेश शर्मा सहित कई निजी स्कूल संचालक मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने