पति की लंबी उम्र की कामनाओं को लेकर नवविवाहिताओं-महिलाओं ने रखा पवित्र व्रत

मदन लाल सैनी


 पलाई (सच्चा सागर)क्षेत्र में सुहागिनों के प्यार के पवित्र पर्व करवा चौथ पर युवतियों, नवविवाहिताओं- महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। करवा चौथ पर्व के लिए आवश्यक सामानों के साथ सुहाग के सामान करवा, मेहंदी, रोली,मोली, प्रसाद सहित कई सामानों की खरीदारी की।इस पर्व पर दुकानों में युवतियों, नवविवाहिताओं, महिलाओं की काश भीड़ रही। नवविवाहिताओं एवं महिलाओं ने अपने पति की लम्बी उम्र की अरदास को लेकर व्रत रखा। वहीं चौथ माता के मंदिर जाकर अपने पति की लम्बी उम्र की कामना की। सुहागिनों के पावन पर्व पर नवविवाहिताओं एवं महिलाओं ने चौथ माता की कथा का श्रवण किया। वहीं नवविवाहिताओं-महिलाओं ने पति की लम्बी उम्र की कामना करते हुए रात को चन्द्र दर्शन कर व अर्ध्य देकर व्रत खोला। 

फोटो केप्सन04पीएल02,03,04 पलाई में करवा चौथ के पवित्र पर्व पर खरीददारी करती हुई नवविवाहिताएं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने