पानी से त्रस्त है दत्तवास के निवासी |

  धर्मवीर मीना


दत्तवास (सच्चा सागर) निवाई तहसील के दत्तवास गांव के निवासी आज भी पानी को लेकर परेशान हैं बिसलपुर की  पाइप लाइन  बिछाकर जनप्रतिनिधियों ने वाहवाही तो लूट ली,लेकिन आज भी दत्तवास के बाशिंदों को स्वच्छ पानी उपलब्ध नहीं करा पाये, गहलोत सरकार पानी बचाओ बिजली बचाओ का नारा देती है लेकिन जनप्रतिनिधि और स्थानीय प्रशासन जल व्यवस्था को लेकर मौन बैठा हुआ है, आखिर कब सुध ली जाएगी इन गांव वालों की , गांव वालों ने सच्चा सागर के माध्यम से अपनी बात को प्रशासन और सरकार तक पहुंचाने की अपील की है |

1 टिप्पणियाँ

और नया पुराने