धर्मवीर मीना
दतवास (सच्चा सागर ) निवाई पंचायत समिति सदस्य वार्ड 18 से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी हंसराज मीणा ने दतवास में अपने कार्यालय का शुभारंभ किया इस दौरान पार्टी के
कायकर्ता उपस्थिति रहे इस दौरान कांग्रेस पार्टी के नेता सीताराम सोनी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को एक जुट होकर पार्टी को जीताना है एक एक कार्यकर्ताओ को जोड़कर पार्टी की इकाई से इकाई जोड़नी है । इस दौरान पूर्व सरपंच रतनलाल मीणा दतवास, पूर्व सरपंच छोटूराम मीणा हिंगोनिया बुजर्ग,मुकेश गुर्जर जगसरा
सीताराम सोनी, निर्मल गोयल इकाई अध्यक्ष,सुआलाल सरपंच दतवास,
हजारीलाल पूर्व पंचायत समिति सदस्य , पूर्व प्रधान जयराम बैरवा, सफी मोहम्मद, सतीश शर्मा, सीताराम मीणा, सकुर चाचा, देवलाल मीना, मीठालाल मीना मौजूद रहे ।