पचेवर भाजपा देहात मंडल की बैठक आयोजित सीआर डीआर के नामो पर जतायी अंतिम सहमती

 

    रवि शर्मा


मालपुरा (सच्चा सागर) भाजपा देहात मंडल पचेवर की बैठक मंगलवार को मस्तराम दरबार आश्रम में आयोजित की गई।  जिसमे भारतीय जनता पार्टी के मौजूद वरिष्ठ व युवा कार्यकर्ताओ की सहमती के बाद सीआर व डीआर के लिए चुनाव लड़ने वाले उमीदवारों पर अंतिम मोहर लगाई गई। पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता हरीश चन्द्र पाराशर ने बताया कि अबकी बार लंबे समय से पार्टी से जुड़े हुए कार्यकर्ताओं को मौका दिया गया है।  बैठक में सभी कार्यकर्ताओ की मौजूदगी में डीआर पद पर हंसराज जैन बॉस के सुपुत्र महेश जैन व सीआर पद के लिए सत्यनारायण साहू की पत्नी ग्यारसी देवी के नाम पर सहमती जताई गई है। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने का आह्वान किया गया। कार्यकर्ताओ के इस प्रस्ताव को टिकट के लिए पार्टी के समक्ष रखा जाएगा । बैठक में पूर्व सरपंच अरविंद कुमार जैन, पूर्व सीआर घासी लाल जाट, अरुण कुमार जैन ,घासी लाल साहू सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने