अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा निवाई व श्री देव महिला संगठन ने दिया ज्ञापन।

 

- सुरेश फागणा



निवाई- ( सच्चा सागर) अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा निवाई के अध्यक्ष अशोक लांगडी व श्री देव महिला संगठन की प्रदेश महासचिव रेखा गुर्जर के नेतृत्व मे मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया । जिसमे आरक्षण की सभी मांगो को पूरा करने के लिए आग्रह किया। 

इस अवसर पर दयाराम डोई, राजवीर गुर्जर, मेघराज,व महिलाए मौजूद रही।  गुर्जर समाज की मांगे MBCवर्ग की प्रक्रियाधीन व बैकलॉग भर्तियों सहित विभिन्न मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी निवाई के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन दिया गया।।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने