रवि शर्मा
मालपुरा (सच्चा सागर) उपखण्ड क्षेत्र में मंगलवार को चिकित्सा विभाग की टीम ने मलिकपुर में पहुंचकर सर्वे कार्य किया। इस दौरान 35 लोगों के रैंडम सैंपल भी लिए गए। स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ नितिन शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज अब तक नहीं मिले है।इसके बावजूद भी बचाव के उपाय किए जा रहे है।इसी के साथ लगातार लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर बचाव से संबन्धित जानकारी भी दी जा रही है।इस दौरान शर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कोरोना महामारी के दौरान हाथों को साबुन से धोने, मास्क लगाने और बेवजह घरों से बाहर नहीं निकले के लिए कहा ।
