निवाई (सच्चा सागर)। कृषि उपज मंडी निवाई में भ्रष्टाचार किस तरह से सुरसा की तरह मुंह फैला रहा हैं, उसका जीता जागता नमूना यहां देखा जा सकता हैं। जहां सहायक लेखाधिकारी कृषि उपज मंडी अनाज अजमेर ने सिक्योरिटी गार्ड,कम्प्यूटर आपरेटर्स के ठेके देने के लिए एक लाख रू. की घूस मांगने का मामला प्रकाश में आया है।
इस आश्य को लेकर शिवम एक्स आर्मी सिक्योरिटी समिति.लि. के प्रोपराईटर ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। शिवम एक्स आर्मी सिक्योरिटी समिति लि. के प्रोपराईटर ने जिला कलेक्टर को लिखे पत्र में बताया कि मंडी सचिव निवाई द्वारा सुरक्षा गार्ड,कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं सफाई,किसान कलेवा आदि के सम्बधित फर्मो से ऑन लाईन निविदा मांगी गई ।
फर्म के प्रोपराईटर ने बताया कि 14 अक्टूबर को दूसरी बार निविदा ऑन लाईन आमंत्रित की गई। आवेदन की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर एवं निविदा खोलने की तिथि 28 अक्टूबर रखी गई। जिनमें कम्प्यूटर ऑपरेटर के लिए 7 निविदादाताओं ने एवं सुरक्षा गार्ड के लिए 10 निविदादाताओं ने ऑन लाईन निविदा भरी।
निविदाओं में शिवम एक्स आर्मी सिक्योरिटी समिति.लि. को छोड़कर शेष सभी फर्मों के आवेदन में कमियां पाई गई। जिसमें अलर्ट सिक्यूरिटी सर्विस भीलवाडा की टेक्नीकल जांच में कमियां पाई गई। इस पर सहायक लेखाधिकारी कृषि उपज मंडी अनाज अजमेर मानसिंह मीना ने मंडी सचिव क्रांति कुमार मीणा के साथ 2 नवम्बर 2020 को देर रात 11.45 बजे मोबाईल पर सम्पर्क कर पता पूछते उसके निवास पर पहुंचे। जहां सहायक लेखाधिकारी कृषि उपज मंडी अनाज ने एक लाख रू. की मांग करते हुए कहा कि ठेका लेना हैं तो एक लाख रू.दे।
शिवम एक्स आर्मी सिक्योरिटी समिति.लि.के प्रोपराईटर ने बताया कि वे सभी तरह से सही हैं तो एक लाख रू.किस बात के दूं, एक लाख रू. की देने से मना करते ही अगले दिन प्रातः 3 नवम्बर 2020 को कार्यालय आदेश जारी कर उक्त निविदा निरस्त करदी गई।
शिवम एक्स आर्मी सिक्योरिटी समिति.लि.के प्रोपराईटर ने जिला कलेक्टर एवं भ्रष्टाचार अन्वेक्षण ब्यूरो महानिदेशक को पत्र लिखकर भ्रष्ट कार्मिकों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग की हैं। मजेदार बात यहां यह है कि अजमेर संभाग की सभी कृषि उपज मंडियों के ठेके में कृषि उपज मंडी अजमेर अनाज में नियुक्त सहायक लेखाधिकारी मानसिंह मीना को ही शामिल किया जाता हैं। जिसने संभाग की सभी मंडियों के सचिवं अलर्ट सिक्योरिटी भीलवाडा पर ही मेहरवान हैं।
यहां यह भी उल्लेखनीय होगा कि निदेशालय गृह रक्षा मुख्यालय राजस्थान जयपुर के पत्रांक 4256-4263 दिनांक 6/3/2020 की पालना में कार्यालय कमान्डेट गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र टोंक के पत्रांक 873 दिनांक 11मार्च 2020 को जिले की कृषि उपज मंडी टोंक,देवली,निवाई को निर्देश दिये थे कि उक्त ऐजेन्सी की वैद्यता की अवधि समाप्त हो चुकी हैं तथा फर्म का लाईसेंस सितम्बर 2019 को ही समाप्त हो चुका हैं। लेकिन इन सब कमियो को नज़र अदांज कर राज्य की मौजूदा 15 कृषि उपज मंडियों जिनमें टोंक जिले में टोंक, निवाई, उनियारा,दूनी एवं मालपुरा ,शाहपुरा, जिला भीलवाडा में बिजोलिया, विजयनगर, गंगापुर, मांडलगढ़, अजमेर जिले में अजमेर,केकडी, एवं बूंदी जिले में देई कृषि उपज मंडी में ठेका संचालित हैं।
