मदन लाल सैनी
पलाई(सच्चा सागर) क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही एवं अनदेखी के चलते हुए बोसरियां पंचायत के ब्राह्मण मौहल्ले में झूलते तारों एवं क्षतिग्रस्त पोल से खतरा मंडराया हुआ है। ज्ञातव्य रहे कि इस मौहल्ले में तार इस कदर झूल रहे हैं कि आने जाने वाले साधनों में अटकते हैं। जिसके कारण ग्रामीणों ने इन तारों को जुगाड़ कर बांध रखा है। वहीं इस मौहल्ले में एक पोल क्षतिग्रस्त हालात में है। ग्रामीणों का कहना है कि इन समस्याओं से बिजली विभाग को कई बार अवगत कराया जा चुका है। लेकिन कोई भी इन समस्याओं कीओर ध्यान दें रहा है। यदि विभाग का यही रवैया रहा तो झूलते तारों एवं क्षतिग्रस्त पोल कभी भी बड़े हादसे को आमंत्रित कर सकता है।
फोटो केप्सन06पीएल01,02पलाई क्षेत्र की बोसरियां पंचायत में झूलते तार एवं क्षतिग्रस्त पोल।
