धर्मवीर मीणा
दत्तवास(सच्चा सागर) पंचायत समिति सदस्य वार्ड 18 से कांग्रेस प्रत्याशी हंसराज मीणा के कार्यालय का उद्घाटन उपतहसील दत्तवास में पूर्व सरपंच डीआर रतन लाल मीणा ने किया | सीताराम सोनी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता ही पार्टी की रीड की हड्डी है, एक -एक कार्यकर्ता पार्टी को मजबूत बनाते हैं , कार्यालय उद्घाटन के समय छोटू राम मीणा पूर्व सरपंच हिंगोनिया बुजुर्ग, मुकेश गुर्जर जगसरा, निर्मल गोयल (इकाई अध्यक्ष) सुआलाल (सरपंच दत्तवास) हजारीलाल पूर्व पंचायत समिति सदस्य, पूर्वप्रधान जयराम बैरवा, पूरणमल शास्त्री पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, सफी खान, शकूर खान, सतीश शर्मा, सीताराम मीणा, देवलाल मीना, मीठा लाल मीणा, श्री किशन मीणा,रामकरण बैरवा, प्रभु लाल बैरवा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे |
