बनेठा मे चक्रवात तूफान के साथ आधे घंटे तक ओलो की बारिश, खेतो मे बिछी ओलो की चादर,ईट भट्टे पर काम करने वाले आधा दर्जन मजदूर हुए घायल,चारो ओर मचा हाहाकार ,रातभर बंद रही एक दर्जन गांवो की बिजली, मुआवजे की मांग को लेकर किसानो ने शुरू किया उपतहसील कार्यालय पर धरना लगभग दौ सौ मजदूरो ने सुरेली राउमावि मे किया रात्रि विश्राम, भोजन, कपड़े आदि के लिए आगे आए सामाजिक संगठन

 

राजेश सैन






बनेठा (सच्चा सागर) उपतहसील मुख्यालय सहित आसपास के गांवो मे रविवार को गोर्वधन पूजा पर दोपहर बाद इन्द्र देव ने ऐसा तांडव मचाया कि चंद पलो मे चारो ओर हाहाकार मच गया । मनुष्य, पशु, पक्षी, पेड पौधै सहित सभी ओलो की मार से कराह उठे । इसके बाद सोमवार को सैकंडो किसानो ने सरपंच सुभद्रा मीना के नेतृत्व मे नायब तहसीलदार रामकिशोर मीना को ज्ञापन खराब हुई फसलो का उचित मुआवजा दिलाने एंव उच्चाधिकारियो को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर किसानो ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया । जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर मे गौवर्धन पूजन को लेकर तैयारियां चल रही थी कि इन्द्रदेव ने दोपहर लगभग चार बजे चक्रवात तूफान के साथ ओलावृष्टि शुरू कर दी जो लगभग 45 मिनट तक जारी रही । इस दौरान बनेठा, मालियो की झौपडिया, कीरो की झौपडिया ,टाटीथली ,मीणौ की झौपडिया, ठिकरिया, सुरेली, सहित कई अन्य गांवो मे ओलो की बारिश हुई जिससे मकानो की छतो पर ओलो की परत जम गई । ग्रामीणो ने पावंडो से ओलो की परत को हटाया । इस दौरान खेतो एंव बनास नदी मे उगी हुई टमाटर, करेला, सरसो, खीरा, करेला, मटर, चने की फसल नष्ट हो गई । इसी तूफान मे आजाद मार्केट मे लगभग सौ साल पुराना बरगद का पेड टूट कर गिर गया जिससे आमरास्ता अवरूद्ध हो गया । चक्रवात तूफान के कारण कस्बे मे कई मकानो की दीवारे गिर गई वही सैकंडो पेड पौधै टूट कर नष्ट हो गए । जयपुर विद्युत निगम के कई पोल टूटने से बनेठा सहित आसपास के एक दर्जन गांवो की बिजली सप्लाई रातभर बंद रही जो सोमवार शाम को समाचार लिखे जाने तक बहाल नही हो पाई थी ।


ईट भट्टे के आधा दर्जन मजदूर हुए घायल 


ठिकरिया गांव के समीप ईट भट्टे पर काम करने वाले आधा दर्जन मजदूर भी ओलावृष्टि की मार से घायल हो गए जिन्हे प्राथमिक उपचार के लिए बनेठा पीएचसी पर भर्ती कराया गया जिनमे से एक श्रमिक की हालत गंभीर होने पर टोंक सआदत्त अस्पताल के लिए रैफर किया गया । ओलावृष्टि की मार से शारदा (45) सुखदेवी  (60) सुषमा  (17) गेंदा  (25) उर्मिला  (35) अजय  (20) रामकली  (30) 

आधा दर्जन मजदूर घायल हो गए जिन्हे ग्रामीणो की सहायता से बनेठा पीएचसी पर भर्ती कराया गया । गौरतलब है कि इलाके मे तीन ईट भट्टे संचालित हो रहे है जिन पर अन्य राज्यो के श्रमिक मजदूरी करते है । ओलावृष्टि की मार से इन श्रमिको के कपडे, खाने-पीने की चीजे सहित सभी सामान बारिश मे भीग गये । इस संकट की घड़ी मे मानव सेवार्थ संगठन एंव कोरोना हैल्पिंग कमेटी द्वारा लगभग दौ सो श्रमिको को सुरेली के राउमावि मे शिफ्ट करके उनके लिए भोजन एंव रजाई की व्यवस्था की 


उपतहसील कार्यालय पर किसानो का धरना प्रदर्शन शुरू


ओलावृष्टि की मार से सबकुछ गंवा चुके सैकड़ो किसानो ने सरपंच सुभद्रा मीना ,पूर्व सरपंच नरेंद्र सैनी, वार्ड पंच यशकरन सैनी, मोहन लाल सैनी,यशकरन संडिला सहित अन्य जनप्रतिनिधियो ने जिला कलेक्टर एंव उपखंड अधिकारी के नाम नायब तहसीलदार रामकिशोर मीना को मुआवजा देिलाने की मांग को लेकर किसानो ने ज्ञापन सौंपकर परिसर मे ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया । काश्तकार उपखंड अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे थे । इधर प्रशासन द्वारा ओलावृष्टि की मार से नष्ट हुए टमाटर, खीरा, करेला ,मटर आदि फसलो की हल्का पटवारी मोहरपाल मीना द्वारा खसरा गिरदावरी शुरू कर दी गई है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने