चमेली पालीवाल ने गांवो गांवो में किया जनसम्पर्क मांगा अपने लिए समर्थन रवि शर्मा मालपुरा (सच्चा सागर ) वार्ड 4 से कांग्रेस प्रत्याशी चमेली पालीवाल ने सोमवार को भोपालाव जी के दर्शन कर गांवो गांवो में जनसम्पर्क किया। पालीवाल ने अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान कई कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
0
