पलाई में चोरों ने किया बाइक पर हाथ साफ, घटनाओं एवं चोरियों का पर्दाफाश नहीं होने से चोरों के हौसले बुलंद है, पलाई कैमरों में कैद- फिर भी चोर पुलिस से दूर

- मदन लाल सैनी

उनियारा (सच्चा सागर) पलाई कस्बें में अज्ञात चोरों ने घर के बाहर खड़ी बाइक पर आधी रात को हाथ साफ कर दिया। जिससे कस्बें में अचानक हुई मोटरसाइकिल चोरी से हड़कंप मच गया।ज्ञातव्य रहे कि बनवारी लाल धाकड़ निवासी पलाई ने अपनी मोटर साइकिल को घर के बाहर खड़ी कर रखी थी।जिनको अज्ञात चोर उठा कर ले गए।जिसकी आस पास काफी तलाश करने के बाद भी मोटरसाइकिल नहीं मिली। मोटरसाइकिल के नहीं मिलने पर बनवारी लाल धाकड़ ने अज्ञात चोरों के खिलाफ उनियारा थाने में प्रकरण दर्ज करवाया है।जिस पर उनियारा पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है।

पलाई की घटनाओं एवं चोरियों का नहीं हुआ पर्दाफाश- इससे पूर्व भी पलाई में तेजाजी महाराज, बाईपास पर डीजल निकालने, मोटरसाइकिल जलाने सहित कई घटनाएं हो चुकी है तथा कई प्रकार की चोरियां भी हो चुकी है। जिनके मामले उनियारा पुलिस थाने में दर्ज है।लेकिन आज दिन तक एक भी घटना और चोरी का पर्दाफाश नहीं होने के कारण चोरों के होसल्लें बुलंद होते जा रहे हैं। जिसके चलते हुए चोर पलाई में अलग-अलग तरीकों से चोरी एवं अन्य घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। यदि समय रहते हुए चोरों द्वारा की गई चोरियों एवं घटनाओं का पर्दाफाश नहीं हुआ तो दिनों दिन चोरों के होसल्लें बुलंद होंगे और नहीं घटनाओं के अंजाम देने की संभावनाएं बन सकती है।

पलाई कैमरों में कैद,फिर भी चोरों के हौसल्लें बुलंद  - पलाई कस्बा कैमरों में कैद है। ज्ञातव्य रहे कि एनएच 148डी पलाई टोल, बड़ौदा बैंक,नगर रोड, नैनवां रोड, नैनवां-नगर चौराहे पर कैमरे लगे हुए हैं।फिर भी चोरों के के हौसल्ले इतने बुलंद की अन्य घटनाओं एवं चोरियों को अंजाम दे रहे हैं। इतना होने के बाद भी पलाई में चोरी की घटनाओं एवं अन्य घटनाओं का पर्दाफाश नहीं होना पुलिस प्रशासन पर सवालियां निशान लगा रहा है और गिरफ्तार से दूर होना इनके हौसल्ले बुलंद कर रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने