- मदन लाल सैनी
पलाई (सच्चा सागर) में नेहरू युवा केंद्र टोंक युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्तशासी संस्था के जिला युवा समन्वयक हितेश कुमार के निर्देशानुसार व उनियारा ब्लॉक एनवाईसी महावीर सेन व हरी प्रसाद सेन के मार्गदर्शन में नेहरू नवयुवक मंडल पलाई- हुकमपरा के संयुक्त तत्वाधान में अटल सेवा केंद्र पलाई में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सरपंच गोपी लाल मीणा, विशिष्ट अतिथि व्याख्याता प्रकाश, निजामुद्दीन, ग्राम रोजगार सहायक प्रह्लाद रहे ।अतिथियों ने युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर सतर्कता दिवस सप्ताह संगोष्ठी का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने संगोष्ठी में आए हुए युवा मंडल के सदस्यों को सतर्कता की शपथ दिलवाई। वहीं विशिष्ट अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद व राष्टीय एकता पर प्रकाश डाला। इस उपलक्ष पर पलाई मंडल अध्यक्ष देवराज, दीपक सेन, हरिराम खींची सहित मंडल के सदस्य उपस्थित थे।
फोटो केप्सन02पीएल01,02,03 सतर्कता दिवस सप्ताह के समापन पर उपस्थित अतिथि, शपथ लेते पदाधिकारी।
