आवारा जानवरो का बाजार में आतंक। नगर पालिका प्रशासन को नही कोई मतलब सब्जी मंडी मे जमकर मचा रहे है उत्पात।

 


लोकेश कुमार गुप्ता




चाकसू(सच्चा सागर )चाकसू नगरपालिका कस्बे में आवारा पशुओं का बीच सड़क पर आतंक कई बार देखने को मिल जाता है। कई बार इनकी चपेट में वाहन चालक ,पैदल चल रहे राहगीर आ जाते हैं। लोगों ने बार-बार नगरपालिका को शिकायत की लेकिन शिकायत के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ। कस्बे  की सड़कों पर आवारा सांड कब्जा जमा कर बैठे रहते हैं लेकिन इनके खिलाफ कार्रवाई कर इन्हें गौशाला भिजवाने का काम नगर पालिका नहीं कर रहा है। लगता है नगर पालिका प्रशासन को किसी बड़े हादसे का इंतजार है। आज भी कस्बे की सब्जी मंडी मे कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जहां दो सांड आपस में लड़ते रहे यातायात रुक गया तो वही दोनों सांडों ने पैदल चल रहे बच्चे  को अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत रही बच्चा  सुरक्षित बच गए वरना कोई बड़ा हो सकता था। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई बाद में लोगों ने लाठी-डंडे लेकर दोनों सांडों को खदेड़ा तब जाकर लोगो को राहत मिली जरूरत इस बात की है कि नगर पालिका अभियान चलाकर आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला भिजवाए।सब्जी मंडी मे सब्जी बैचने वालो ने बताया की रोजना ये काला साड़ यहा पर आ जाता है .ओर सब्जी खरीदने वाले व पैदल चलने वाले राहगीरों को अपनी चपेट मे ले लेता है पहले भी कई बार बुजुर्ग को अपनी चपेट मे लेकर घायल कर चुका है जिससें दुकानदार मे भय का माहोल बना हुआ है ।गोवंश का आतंक देखने को मिला है.कस्बे में बेसहारा गोवंशों ने पहले भी    बुजुर्ग महिला समेत कई लोगों को घायल कर दिया। मामूली चोटें आई थी ।बताया जा रहा है की आजकल कस्बे  में आवारा घूमने वाले गौवंशो ने आतंक मचा रखा है. इलाके के लोगों ने बताया कि   आवारा सांड ने एक बच्चे व  बुजुर्ग महिला सब्जी मंडी मे  सड़क पर  समान लेने के लिए खड़ी थी  तभी एक काला  सांड़ दौड़कर उसकी तरफ आया और उसको उठाकर फेंक दिया।

जब वह चिल्लाया सब्जी बैचने वाले  लोगो ने बचाने के लिए दौड़ कर आये तो सांड़ ने उन  पर भी हमला बोल दिया।इसके बाद उन्होंने सांड़ को लकड़ी से डराकर भगाया।वहीं सब्जी मंडी में   एक लावारिस गोवंश ने एक युवक को पीछे से टक्कर मार कर उसे घायल कर दिया।बता दें कि क्षेत्र में घूम रहे बेसहारा गोवंश आए दिन लोगों पर हमला कर उनको घायल कर रहे हैं. पिछले एक हफ्ते के अंदर ऐसे गोवंश चार लोगों को घायल कर चुके हैं।सब्जी मंडी वालो  ने बताया कि कस्बे मे  गोशाला होने के बाद भी गोवंश बाहर घूम रहे हैं. प्रशासन की ओर से इनको पकड़वाने के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैलेकिन इतना हो जाने के बाद भी प्रशासन ने अपनी आंखें मुद रखी है ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने