- सुरेश फागणा
निवाई । (सच्चा सागर) दीपावली पर्व को लेकर ग्राम पंचायत बड़ागाँव की गली मोहल्ले में किया जा रहा है सफाई कार्य । सरपंच पिंकी विनोद सांखला ने बताया कि दीपावली पर्व पर गांव में सफाई व्यवस्था ठीक रहे इसके लिए गांव की गली मोहल्ले में सफाई करवाया जा रहा है। जमादार ओम हरिजन ने बताया कि रविवार को उप स्वास्थ्य केन्द्र मझेवला रोड़ व वार्ड नं पांच की गली मौहल्ले में सफाई किया गया।