टोरडी सागर बांध की नहरों में दौड़ा नीर

  टोरडी सागर बांध की नहरों में दौड़ा नीर



 

पूजा अर्चना कर खोली नहरे
                  रवि शर्मा
मालपुरा (सच्चा सागर ) जिले के प्रमुख बड़े बांधों में शुमार व उपखंड क्षेत्र का प्रमुख बड़ा बांध टोरडी सागर बांध की नहरो में मंगलवार को 3 बजे विधिविधान पूर्वक पानी खोला गया। टोरडी सरपंच हेमेन्द्र सिंह तहसीलदार गम्भीर सिंह व सिचाई विभाग के उच्चाधिकारीयो द्वारा बांध पर पूजा अर्चना कर नहरो में पानी खोला गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने