अचानक मौसम के मिजाज बदलने से पलाई क्षेत्र में हुई बारिश, बारिश से किसानों के खिल उठे चेहरे

मदन लाल सैनी



पलाई( सच्चा सागर)क्षेत्र में अचानक मौसम के मिजाज के बदलने से किसानों के लिए अमृत रूपी बारिश हुई। बारिश से रोड़ों एवं बाजारों में पानी बह निकला। वहीं अचानक मौसम के बदलने से हुई बारिश से किसानों को एवं किसानों की फसलों को जीवनदान मिल गया।बारिश के होने से निराश किसानों के चेहरे खिले हुए उठे।ज्ञातव्य रहे कि इस वर्ष बारिश नहीं होने से चौमासा की फसलें किसानों को नसीब नहीं हुई थी और लाखों रुपए का नुकसान हो गया था।लेकिन फिर भी किसानों ने जैसे तैसे करके रबी की फसलों की बुवाई कर दी थी। बारिश होने से किसानों की फसलों को जीवनदान मिल गया। वहीं चने,सरसों मसूर की फसलों में किसानों को अच्छा लाभ होने की संभावनाएं बन गई है।साथ में फसलों में चल रहे रोगों से भी किसानों को कुछ हद तक छुटकारा मिल जाएगा तथा चने, मसूर की फसलों को पानी पिलाने से मुक्ति मिल गई। जिससे किसानों को लाखों रुपए का फायदा हुआ।

इनका कहना है-कृषि पर्यवेक्षक थैलेंद्र सिंह का कहना है कि यह बारिश किसानों के लिए अमृत रूपी जीवनदायिनी है। इससे किसानों को कई तरह के फायदे होंगे तथा अच्छी फसल होने की उम्मीद बन गई हैं।वहीं आरा मक्खी, दीमक सहित अन्य रोगों से किसानों को छुटकारा प्राप्त होगा। 

फोटो केप्सन 16पीएल04,05पलाई क्षेत्र में बारिश के मौसम में अस्ताचल को प्रवेश करते हुए भगवान सूर्य नारायण।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने