रवि शर्मा
मालपुरा (सच्चा सागर) रीट 2017 प्रमाण पत्र की वैधता बढ़ाने की मांग को लेकर शुक्रवार को मालपुरा में युवाओं ने उपखंड अधिकारी कार्यालय में पहुँच उपखंड अधिकारी कार्यालय के कार्मिक को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। युवाओ ने ज्ञापन में बताया कि अध्यापक बनने के लिए आयोजित की जाने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा टेट के प्रमाण पत्र की वैधता के मामले में राजस्थान भारत के सभी राज्यो में अंतिम पायदान पर है। देश के अन्य राज्यो में टेट प्रमाण पत्रों की वैधता जहा 7 वर्ष है वही राजस्थान में यह वैधता केवल मात्र 3 वर्ष है। युवाओं ने बताया कि पूर्व में कोंग्रेस सरकार ने भी प्रमाण पत्रों की वैधता 7 वर्ष कर रखी थी। लेकिन युवा विरोधी बीजेपी सरकार द्वारा इसे 3 वर्ष कर दिया गया था। युवाओं ने वर्तमान सरकार से मांग की है कि टेट प्रमाण पत्रों की वैधता 3 वर्ष से बढकर 7 वर्ष किया जाए।
Nice
जवाब देंहटाएं