- सुरेश फागणा
झिलाई (सच्चा सागर) विद्युत फीडर पर मरम्मत कार्य को लेकर शनिवार को 4 घंटे बिजली बंद रहेगी। सहायक अभियंता दिनेश बैरवा ने बताया कि 33kv झिलाई पर गुरुवार को मरम्मत कार्य चलेगा। जिसके दौरान,झिलाई, नोहठा, बस्सी, बहड, जामडोली गांव के आसपास के क्षेत्र में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।