रवि शर्मा
मालपुरा (सच्चा सागर) टोरडी निवासी सुनील कहार के नीट परीक्षा में सफलता हासिल करने पर शिवम विद्यालय परिवार मालपुरा द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर सुनील के साथ परिजन भी मौजूद रहे। सुनील कुमार के चाचा अध्यापक रामप्रसाद कहार ने बताया कि सुनील ने नीट परीक्षा में ऑल इंडिया में ओवर ऑल 9459 वी रैंक व ओबीसी कैटेगरी में 3498 वी रैंक प्राप्त की है। सुनील कुमार ने नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने माता पिता परिवार व गाँव का नाम रोशन किया है। सुनील कुमार के सफल होने पर ग्रामीणों व मित्रजनो के बधाई देने का तांता लगा रहा।
