प्रभावशाली लोगों का पटवार भवन पर कब्जा, विजयनगर पटवार भवन चढ़ा अतिक्रमण के हत्थें,राजस्व विभाग सरकारी भवनों से नहीं हटा पाए अतिक्रमण,कारवाई नहीं होने से प्रभावशाली लोगों के हौसल्लें बुलंद

मदन लाल सैनी



 पलाई (सच्चा सागर) क्षेत्र के रानीपुरा ग्राम पंचायत के विजयनगर (कारोला) में पंचायत प्रशासन एवं राजस्व, उच्चाधिकारियों की घोर लापरवाही एवं अनदेखी के चलते दूसरों के अतिक्रमण को हटाने वाले कर्मचारियों के भवनों पर ही प्रभावशाली लोग अतिक्रमण कर अपना प्रभाव जमा रखे है।हद तो तब हो गई जब अतिक्रमण हटाने वाले के भवनों पर ही अतिक्रमण है तो दूसरे अतिक्रमणों के मामले में कहना ही क्या? प्रभावशाली लोगों के सामने राजस्व विभाग ही अपने अतिक्रमण को हटाने के मामले में बौना साबित हो रहा है । ग्रामीणों ने बताया कि प्रभावशाली लोगों ने विजयनगर ( कारोला)पटवार भवन को अपना निवास स्थान बना रखा है। जिसमें प्रभावशाली लोग कई वर्षों से इस भवन में अतिक्रमण कर निवास स्थान के रूप में बना कर रह रहे हैं। जिनके मामले में पंचायत प्रशासन, राजस्व विभाग एवं उच्च अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया जा चुका है। लेकिन पंचायत प्रशासन,राजस्व विभाग एवं उच्चाधिकारियों ने अतिक्रमण हटाने के मामले में इस भवन की सुध नहीं ली। वहीं पटवार भवन के अतिक्रमण के मामले में प्रशासन ने मौन साध रखा है। प्रभावशाली लोगों के खिलाफ सख्त कारवाई नहीं करने से इनके हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।

 इनका कहना है -  

उनियारा तहसीलदार हनुमान प्रसाद मीणा का कहना है कि इस मामले को देखेंगे तथा नियमानुसार कार्यवाही करेंगें।

 फोटो केप्सन19पीएल01,02,03उनियारा उपखंड की रानीपुरा ग्राम पंचायत में विजयनगर पटवार भवन पर छाया अतिक्रमण।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने