घर - घर मे की जाएगी आज कुष्मांडा की पुजा

 

- कालूराम 


पराना (सच्चा सागर)  क्षेत्र मे शारदीय नवरात्र पर घर घर मे घट स्थापना की गई। क्षेत्र के पुलिया वाले बालाजी, तालाब वाले बालाजी, माता मंदिर सहित सभी मंदिरों मे नवरात्रि स्थापना का पर्व मनाया गया इस बार अधिकमास होने से श्राद्धपक्ष के बाद आने वाले नवरात्रा इस बार एक माह की देरी से आए है । वही कोरोना काल मे मंदिर बंद रहने से अब मंदिरो के खुलने पर मंदिरो मे रौनक देखने को मिली श्रद्धालु बिना फल, फूलों के ही श्रद्धा मे डूबे नजर आए। मंदिरो मे नवरात्रि पर आने वाले श्रद्धालुओं की भीड को देखते हुए मंदिरो मे कोरोना से बचाव के इंतजामात किए गए। वही चारो तरफ मंदिरो मे रंग बिरंगी लाईटो से मंदिरो को सजाया गया। इन्ही नौ दिनो के चौथे दिन आज माता कुष्मांडा की पूजा की जाएगी कुष्मांडा ने ब्रम्हांड की रचना की है इनकी पूजा आध्यात्मिक उन्नति के लिए कई जाती है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने