लोकेश कुमार गुप्ता
चाकसू (सच्चा सागर) चाकसू के जिम्मेदार विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी अपने कर्त्तव्यों के प्रति कितने उत्तरदाई है इसका उदाहरण चाकसू नगरपालिका क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। उपखण्ड के उच्चाधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक को जानकारी होने के बावजूद समाधान के लिए कतहीं गंभीर नहीं लगते।समाचारों में प्रकाशित खबरों तक पर संज्ञांन लेना उचित नहीं समझते तो जनसामान्य को मूलभूत आवश्यकताओं एवं समस्याओं का समाधान कैसे संभव होगा?
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय न०3 के मुख्य दरवाजे के पास मुख्य सब्जीमंडी में उच्च पावर का
ट्रांसफार्मर लगा हुआ है।इसके बिलकुल सटकर फल-फ्रूट के ठेलो पर धड़ल्ले से धंधा चल रहा है। यहां अनेक बार विद्युत पावर के चलते हादसे हो चुके हैं।एक महिने पहले ही एक बंदर दुर्घटना का शिकार हो चुका है। विद्युत विभाग से जनता के अलावा विद्यालय के प्रधानाचार्य तक अनेक बार शिकायत कर चुके हैं।विद्युत विभाग ने ट्रांसफार्मर की सुरक्षा व्यवस्था करने के स्थान पर नगरपालिका प्रशासन , एसडीएम के साथ विभागीय अधिकारियों को भी सूचना देकर इतिश्री कर ली। लेकिन मौके पर कार्यवाही अथवा सुरक्षा को लेकर किसी भी जिम्मेदार ने जिम्मेदारी नहीं निभाई। मौत के साये के नीचे बदस्तूर चल रहा है कारोबार । संभवतः विभागीय अधिकारी अथवा जनप्रतिनिधियों को किसी अनहोनी की प्रतीक्षा हो।
फोटो-मौत के साये के नीचे बदस्तूर चलता कारोबार
