मदन लाल सैनी
पलाई(सच्चा सागर) पंचायत के ग्राम चतरपुरा में उनियारा तहसीलदार हनुमान प्रसाद मीणा के नेतृत्व में राजस्व टीम एवं उनियारा थानाधिकारी नरेंद्र मीणा मय जाप्ते के प्रभावशाली लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई। ज्ञातव्य रहे कि पूर्व में राजस्व विभाग द्वारा प्रभावशाली लोगों को अतिक्रमण हटाने के मामले में नोटिस जारी किया गया था। लेकिन फिर भी प्रभावशाली लोगों ने आम रास्तों एवं गुलाबपुरा उनियारा नेशनल हाईवे एनएच148डी पर स्थित अवैध ढाबा को नहीं हटाया गया था। नाड़ी के पास स्थित अवैध ढ़ाबे एवं आम रास्तों को लेकर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिला कलेक्टर टोंक से की थी।जिस पर अतिक्रमण हटाने का निर्देश जारी किया था।इस पर उनियारा तहसीलदार हनुमान प्रसाद मीणा मय राजस्व टीम एवं उनियारा थानाधिकारी नरेंद्र मीणा मय जाप्ते से हाईवे पर स्थित अवैध ढाबा को ध्वस्त किया तथा आम रस्तों से भी अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई।इस दौरान उनियारा तहसीलदार हनुमान प्रसाद मीणा,पलाई गिरदावर शंकर लाल मीणा,रामस्वरूप बैरवा, पटवारी नरेंद्र वर्मा,विजय सिंह, वार्ड पंच टीकाराम मीणा, ग्राम विकास अधिकारी जसराम मीणा, उनियारा थाना अधिकारी नरेंद्र मीणा मय जाब्ते मौके पर मौजूद थे।
फोटो केप्सन22पीएल01,02,03,04,05पलाई पंचायत के ग्राम चतरपुरा में अवैध ढाबा को ध्वस्त करती जेसीबी एवं मौके पर स्थित पुलिस जाप्ता।

