- कालूराम सैनी
पराना (सच्चा सागर) क्षेत्र मे अवैध बजरी खनन व परिवहन की रोक थाम के लिए बरोनी थाना क्षेत्र के अनेक गांवो मे गश्त किया गया बरोनी थानाधिकारी कैलाश विश्नोई ने बताया कि आज बरोनी थाना क्षेत्र के ग्राम डारडा तुर्की ,खेडुलिया, ककराज खुर्द,ककराज कला,जेबड़िया,सोयला सहित अनेक गांवो में रवि वर्मा एस .डी.एम पीपलू, ,व एल सी मीणा एएमई माइनिंग विभाग व एस आई टी टीम सहित मय जाप्ता के बनास नदी से अवैध बजरी खनन व परिवहन की रोकथाम के लिए गश्त किया गया।