खुशी महिला सेवा समिति की ओर से बांटे मास्क




सवाई माधोपुर(सच्चा सागर) गुरुवार को सवाई माधोपुर में प्रेम मंदिर कॉलोनी में खुशी महिला सेवा समिती की ओर से मास्क बांटे गए अनिता गर्ग ने बताया की इसी वक्त सभी लोगो को मिलकर कोरोना से निपटने की जरूरत है,वही जब तक वैक्सीन नही आये तब तक मास्क ही बचाव है,वही सभी को एक दूसरे को जागरूक के इस वैश्विक माहमारी से बच सकते है, जिसके दौरान दीपक कुमार जैन, अजय जैन,एव अर्चना जैन सहित टीम के कही सदस्य मौजूद रहै।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने