- शिवराज मीना
अलीगढ़/उनियारा,(सच्चा सागर)। राज्य सरकार के निर्देशानुसार सोमवार से प्रारम्भ किये गये "शुद्ध के लिये युद्ध अभियान" के अन्तर्गत टोंक जिला स्तरीय जांच दल ने बुधवार को उनियारा उपखण्ड अधिकारी के नेतृत्व में रसद विभाग की संयुक्त टीम ने उपखण्ड क्षेत्र के अलीगढ़ कस्बे, ढिकोलिया व उनियारा शहर की 4 प्रतिष्ठान दुकानों पर निरीक्षण कर घी, दूध, पनीर, मीठाईयां आदि के 6 प्रकार के नमूने लिये गये। टीम के निरीक्षण कार्यवाही की भनक लगते ही कस्बे के दुकानदार अपनी दुकानों को बन्द करके इधर-उधर मण्डराते नजर आये।
जानकारी के अनुसार जिला रसद विभाग के खाध सुरक्षा अधिकारी सत्यनारायण गुर्जर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत बुधवार को उनियारा उपखण्ड अधिकारी सुश्री रजनी मीना के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने क्षेत्र के उनियारा शहर, ढिकोलिया व अलीगढ़ कस्बे से दुकानों से घी-खाध तेल, डेयरी उद्योग से घी-दूध और पनीर आदि के सैंपल लिये गये है। जहाँ पर उनियारा शहर में लोकेश कुमार एण्ड सुनील कुमार फर्म, ढिकोलिया कस्बे में महावीर एण्ड विनोद कुमार फर्म से घी तथा अलीगढ कस्बे में विश्वनाथ किराना स्टोर से घी व पार्श्वनाथ स्वीट्स एण्ड नमकीन भण्डार फर्म से दूध-पनीर आदि के अलग-अलग सेम्पल लेकर इलेक्ट्रॉनिक कांटे का सत्यापन भी किया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि बुधवार को दुकानों से लिये गये सैम्पल जांच के लिये लेबोरेट्री भेजे गये हैं। सैम्पलों की जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी दुकानदार के विरूद्ध नियमानुसार विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। इस दौरान जांच दल में उनियारा उपखंड अधिकारी सुश्री रजनी मीना, जिला रसद विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यनारायण गुर्जर, प्रवर्तन निरीक्षक क्रीति शर्मा, कानूनी माप अधिकारी प्रतीक सोनी, एसडीएम ऑफिस उनियारा के कार्मिक सूचना सहायक हेमन्त जांगिड, कनिष्ठ लिपिक शुभम अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

