ज्वाला माँ के रक्तदान शिविर का आयोजन

                                     

- सुरेश फागणा


निवाई ( सच्चा सागर)  माँ ज्वाला धाम गुड्डा बरथल पहाड़ी एवं रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप के संयुक्त तत्वधान में दुर्गा अष्टमी पर  रक्तदान शिविर का आज आयोजन किया जाएगा यह शिविर समस्त ग्रामवासियो द्वारा आयोजित किया जाएगा शिवर को लेकर ज्वाला धाम के कार्यकर्ता गावो में घर घर जा कर युवाओ को रक्तदान के लिए प्रेरित किया हैं और अब तक 200 लोगो का रजिस्ट्रेशन हो गया है, और  इस रक्तदान शिविर में  महिलाओं  का भी रजिस्ट्रेशन  हो रहा है  गांव के लोगों में  रक्तदान के प्रति  उत्सुकता दिखाई दे रही है रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर रखी गई थी

शिविर में कोरोना महामारी की सम्पूर्ण गाइडलाइन की पालना की जाएगी शिवर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा इसमे  रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप सवाईमाधोपुर काफी अच्छा सहयोग रहा है यह ग्रुप अब 35 शिविरों का आयोजन करा चुका जिससे काफी लोगो की जिंदगी बचाई है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने