टोल पूरा, सुविधाएं अधूरी

 


पीपलू(ओपी शर्मा)


पीपलू (सच्चा सागर) स्टेट हाईवे 117 सोहैला डिग्गी मार्ग पर वाहन चालकों से टोल प्लाजा पर टोल तो पूरा वसुला जा रहा है। लेकिन सुविधाओं के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है नियमानुसार टोल प्लाजा पर वाहन चालकों के लिए पीने के पानी एवं शौचालय की व्यवस्था होना अनिवार्य है। प्राथमिक उपचार की व्यवस्था होना जरूरी है, हाईवे पर हर समय पैट्रोलिंग की गाड़ी घूमती रहे इससे हाईवे पर कोई घटना होती है तो इसकी सूचना समय पर दी जा सके। वही एंबुलेंस का होना भी जरूरी है। जो दुर्घटना होने पर घायलों को तत्काल उपचार के लिए पहुंचाया जा सके। वही प्लाजा पर रात्रि के समय माकूल रोशनी की व्यवस्था का भी अभाव देखा जा रहा है। नाही टोल पर शिकायत पुस्तिका मोजूद है ना ही कीसी अधिकारी के नबंर लिखे हुए है जिससे शिकायत कर्ता की शिकायत नहीं हो पाती हैं जबकि इस मार्ग पर टोंक जिले का सुप्रसिद्ध मदिर कल्याण महाराज का स्थिति है जहां देश भर से दर्शन करने हजारों की तादाद मे रातदिन भक्त आते रहते है जिनसे आये दिन टोल कर्मचारी शराब के नशे मे गाली गलौज करते देखें जा सकता है। इस क्षेत्र मे बरोनी व पीपलू क्षेत्र के दो बडे थाने मौजूद है जो टोल कर्मचारियों की गतिविधियों से पूर्णतया अवगत है लेकिन वह भी मुखदर्शक बने रहते हैं। 

वहीं सुविधाओं के  लिए आरएसआरडीसी की ओर से करोड़ों रुपए का बजट भी जारी किया जाता हैं लेकिन अधिकारियों की अनदेखी के कारण कोई सुविधा नहीं मिल पा रही है। 


आएदिन होते है झगड़े 


हाडीकलां व झिराना टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों तथा वाहन चालकों से आए दिन झगड़ते हुए भी देखा जा सकता है। ट्रक चालक विजयसिंह ने बताया कि टोल कर्मियों की ओर से टोल  कर्मचारी रात्रि के समय शराब के नशे में गाली गलौज व दादागिरी करते रहते हैं इससे आए दिन ट्रक चालकों तथा टोल कर्मियों से झगड़ा होता रहता है। उन्होंने बताया कि कई बार इसकी शिकायत टोल फ्री नंबर पर करने की कोशिश की  गई लेकिन सम्बन्धित अधिकारी इन नबरों को उठाने की जहमत तक नहीं करते व आरएसआरडीसी के अधिकारियों की ओर से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने