लोकेश कुमार गुप्ता
चाकसू (सच्चा सागर) चाकसू नगरपालिका एवं पुलिस प्रशासन द्वारा अस्थाई अतिक्रमण हटाने को लेकर जो लापरवाही बरती जा रही है ,उसके कारण आमजन परेशानी झेल रहा है।प्राचीन कस्बा होने के कारण अधिकांश बाजारो की चौड़ाई काफी कम है।इस पर दुकानदारों द्वारा अपने माल का प्रदर्शन करने के लिए सड़क पर रख दिया जाता है।वाहन पार्किंग की कोई
व्यवस्था नहीं होने से पूरे दिन बाजार में धक्का मुक्की
एवं रेलमपेल बनी रहती है। दुकानदारों रोक-टोक नहीं होने के कारण अपनी दुकान के आगे न चार चार फिट तक माल डाल रखा है।आसानी से एक मोटरसाइकिल निकलने में परेशानी आती है।
व्यवसाय करने वाले लोगों में प्रशासन का कोई भय नहीं होने से भवन निर्माण सामग्री विक्रेता हो या बर्तन
विक्रेता,बक्से बेचने वाले हो या परचून बेचने वाले सभी में सड़क पर आगे आने की प्रतियोगिता लगी रहती है।इन हालात से लोगों का जीवन दुश्वार हो रहा है।इस समस्या से सभी अधिकारी, कर्मचारी,एवं जनप्रतिनिधि अवगत भी है एवं परेशान भी क्यो कि सभी का कोटखावदा चौराहा,फागी मोड,इंदिरा बाजार,सब्जीमंडी , तहसील चौराहे आना-जाना बना रहता है ,लेकिन समस्या का स्थाई समाधान कोई नहीं निकाल पा रहा।
फोटो -चाकसू के मुख्य बाजार अतिक्रमण की भरमार
