लोकेश कुमार गुप्ता
चाकसू (सच्चा सागर) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम अभियान का शुभारंभ हुआ । आंगनवाड़ी केंद्रों शहरी एवं ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों एवं शहरी क्षेत्र में किशोरियों को एल्बेंडाजोल की दवाई इसके तहत 1 साल को किशोर किशोरियों को खिलाई गई ।महिला पर्यवेक्षक मंजू पाठक ने बताया कि कृमि संक्रमण बालकों के शारीरिक विकास, हीमोग्लोबिन स्तर ,पोषण और बौद्धिक विकास पर भी हानिकारक प्रभाव डालता है निश्चित समयंतराल पर कर्मी मुक्ति डिवमिंग करने से कृमि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सकता है। राष्ट्रीय कमी मुक्ति कार्यक्रम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रचना शर्मा , आशा सहयोगिनी सीमा शर्मा ,सहायिका राजन सेन द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र पर 1 से 19वर्ष के बालको एवं किशोर -किशोरियों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई। हॅूक्कण आंगनवाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता लाली मीणा, आशा सहयोगिनी काली देवी ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र में कर्मी मुक्ति कार्यक्रम के क्रियान्वयन में कोविड-19 के समस्त दिशानिर्देशों एवं सुरक्षा उपायों की पालना की गई उन्होंने बताया कि 1 से 2 वर्ष के बालक को आदि गोली को पूरी तरह पीसकर स्वच्छ पानी में मिलाकर चम्मच से पिलाई गई। 2 से 3 वर्ष तक के बालक को एक पूरी गोली चूरकर पानी के साथ तथा 3से 19वर्ष तक के बच्चे को एक गोली पानी के साथ खिलाई गई

