मदन लाल सैनी
उनियारा (सच्चा सागर) में आम आदमी पार्टी द्वारा मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी रजनी मीणा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि चतरपुरा में बहादुर मीणा की दुकान को बिना किसी लिखित सूचना के तहसीलदार द्वारा तोड़ दिया गया तथा तहसीलदार द्वारा एडवोकेट- पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रामअवतार मीणा के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवाकर निम्न धाराए लगाई ।जबकि किसी प्रकार की कोई घटना घटित नहीं हुई थी और किसी भी प्रकार का विरोध नही किया गया व किसी भी तरह की पत्थर बाजी नहीं की गई। फिर भी तहसीलदार द्वारा प्रार्थी के ऊपर झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया है, जो सरासर गलत है। वहीं आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि तहसीलदार हनुमान प्रसाद मीणा द्वारा पहले भी लोगों को एवं काश्तकारों को परेशान किया जाता रहा है। इससे पहले भी शिकायतें अधिकारियों को दी जा चुकी है। पैसे वालों रसूख वाले लोगों का अतिक्रमण नहीं हटा कर उनकी आड़ में गरीब लोगों का घर उजाड़ रहे हैं। इस पर उपखंड अधिकारी ने कार्यकर्ताओं को मामले की जांच करवा कर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।जिससे आम जनता परेशान है।इस दौरान लड्डू लाल मीणा, दिनेश, चरतलाल, मुरारीलाल, आत्माराम, नरेंद्र मीणा देवली,बलराम, मदन, सीएल मीणा रानीपुरा, बहादुर मीणा, रामकेश, मनीष, बीएल मीना, मुकेश,दिलराज, मनीष, पुखराज, रामजस अंगद लाल, सुरेंद्र वर्मा, मुकेश मीणा, नेतराम मीणा सहित कई लोग मौजूद थे।