रवि शर्मा
मालपुरा (सच्चा सागर) उपखंड क्षेत्र के डिग्गी कस्बे में बीती रात अज्ञात चोरो ने धोली दरवाजे के पास एक किराने की दुकान का शटर तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। दुकान में रखे गल्ले को चोर अपने साथ उड़ा कर ले गए जिसमे दुकानदार द्वारा तीन चार हजार रुपये की नगदी बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार रात को अज्ञात चोरो ने धोली दरवाजे के पास स्थित रामकल्यान विजय की दुकान का शटर तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए तीन चार हजार रुपये की नगदी से भरे गल्ले को उड़ा कर अपने साथ ले गए। अल सुबह ग्रामीणो की सूचना पर पहुंचे दुकान मालिक विजय ने चोरी की वारदात की सूचना पुलिस थाने को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरो की जांच पड़ताल शुरू कर दी।