महिला सुरक्षा एंव सम्मान हेतु शुरू किए गए विशेष अभियान आपरेशन आवाज के तहत स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर की चर्चा

 

राजेश सैन



बनेठा (सच्चा सागर) राजस्थान पुलिस की और से महिला सुरक्षा एंव सम्मान हेतु शुरू किए गए विशेष अभियान आपरेशन आवाज के तहत उपतहसील मुख्यालय पर स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र मे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ की मौजूदगी मे चर्चा की गई । इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक राजेश मलिक ने उपस्थित महिलाओ को उनके अधिकारो के बारे मे जानकारी दी गई और अपराध का विरोध करने की अपील की । इस दौरान बनेठा थाना प्रभारी बाबूलाल टेपण ने महिला सुरक्षा सम्मान अधिकारो एंव कानून के प्रति सजग लैंगिक समानता महिला अपराधो मे कमी लाने,युवाओ को नारी सम्मान के महत्व के समझाने पर भी जोर दिया । इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक राजेश मलिक ने कहा कि पुलिस हमेशा महिलाओ के अधिकारो की रक्षा और सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है । इस दौरान सरपंच सुभद्रा मीना, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंजू जायसवाल,संतरा शर्मा, गीता वर्मा, रीना वर्मा सहित कई महिलाए उपस्थित थी ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने