टाइगर फोर्स के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

 

सुरेश फागणा


निवाई (सच्चा सागर )देवघर कॉलेज जयपुर केंद्र में गुर्जर परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया ।अखिल भारतीय गुर्जर कल्याण महासभा के प्रदेशाध्यक्ष डॉक्टर दामोदर गुर्जर का शनिवार को गुर्जर समाज के कार्यकताओ ने स्वागत किया युवा नेता मस्तराम कुटका ने बताया कि डॉक्टर दामोदर ने कोराना  काल में अपनी सक्रिय अहम भूमिका निभाई है ।कार्यकर्ताओं ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संगठन में समाज के विकास एवं समाज में व्यात  कुरीतियों के   लिए महासभा प्रयास करेंगी ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टाइगर फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष दामोदर गुर्जर रहे । कार्यक्रम में समाज पर शिक्षा पर जोर दिया

कार्यक्रम में  उन्होंने कहा कि बेटे-बेटी  मे कभी फर्क नहीं समझे।बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की जरूरत पर जोर दिया है। कहा है कि बालिकाओं को पढ़ाने की जरूरत है। उनकी उपेक्षा नहीं की जानी चाहिए। वे भविष्य. में लड़कियों की शिक्षा को लेकर कार्य करेंगे। गुर्जर स्नेह मिलन समारोह में सामुहिक  भोज का भी कार्यक्रम हुआ इस मौके पर युवा नेता अवतार बरियारा,यशपाल पटेल करौली,मस्तराम गुर्जर ,शंकर पोसवाल,हेमराज, खेमराज ,जेडी गुर्जर करौली आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने