स्वच्छ भारत स्वच्छ अभियान के तहत साफ सफाई की

 - सुरेश फागणा



निवाई (सच्चा सागर) चनानी बृजलालपुर जाने वाली रोड पर आयेदिन परदेसी बबूलों के कारण दुर्घटना बढ़ती जा रही है। लेकिन पंचायत एवं प्रशासन का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है इस पर  बृजलालपुरा नेहरू युवा शक्ति मंडल के युवा साथियों ने मिलकर रोड पर फेल रहे अनावश्यक बिलायती बबूलो को काटने की जिम्मेदारी उठाई। नवयुवक मंडल अध्यक्ष शिवराज  गोमिया ने बताया कि इन बीलायती बबूलो के कारण रोजाना दुर्घटना होने लगी है। मंडल अध्यक्ष शिवराज गोमिया का कहना है कि कोरोना के समय सभी बेरोजगारी से जूझ रहे हैं उनका मानना है कि पंचायत के सभी अनावश्यक बिलायती बबूल जो रोड पर फेल रहे हैं उनको मनरेगा के तहत पंचायत द्वारा कटवाया जाए जिससे कि रोजगार भी बड़े और इस प्रकार की किसी दुर्घटना भी ना हो अध्यक्ष ने बताया कि मैं सरकार से इन सभी को मनरेगा के तहत नेहरू या शक्ति मंडल के युवा साथियों द्वारा काटने की मांग करते हैं। जिससे कि नेहरु युवा मण्डल के  युवा साथियों को रोजगार भी मिलेगा  और ऐसी कोई दुर्घटना भी नहीं होगी  इस अवसर पर ग्राम मंडल अध्यक्ष शिवराज गोमिया कोषाध्यक्ष सांवरमल बेरवा संयुक्त सचिव गणेश बेरवा सचिव सुरेश बेनीवाल एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने